दुर्गा माँ भजन ऊँचे पहाड़ों वाली माँ ओ मैया शेरोवाली भजन लिरिक्स
Singer : Mratyunjay Sarkar
तर्ज – हुस्न पहाड़ों का।
ऊँचे पहाड़ों वाली माँ,
ओ मैया शेरोवाली,
दुर्गे भवानी मैया,
आया रुत सावन का,
ओ मैया माता रानी,
सुन ले अरज मैया।।
तेरे दरश को माँ नीर बहाऊँ,
तुझ बिन मैया रह ना पाऊँ,
तू ही बता कैसे दर आऊँ,
तू ही बता कैसे दर आऊँ,
ऊंचे पहाड़ों वाली माँ,
ओ मैया शेरोवाली,
दुर्गे भवानी मैया,
आया रुत सावन का,
ओ मैया माता रानी,
सुन ले अरज मैया।।
लाल चुनरिया लेके आया,
पायल कंगन साथ में लाया,
अब तो मैया दर्श दिखा जा,
अब तो मैया दर्श दिखा जा,
ऊंचे पहाड़ों वाली माँ,
ओ मैया शेरोवाली,
दुर्गे भवानी मैया,
आया रुत सावन का,
ओ मैया माता रानी,
सुन ले अरज मैया।।
ऊँचे पहाड़ों वाली माँ,
ओ मैया शेरोवाली,
दुर्गे भवानी मैया,
आया रुत सावन का,
ओ मैया माता रानी,
सुन ले अरज मैया।।
- मेरी मैया तुम्हे अर्पण भला हम क्या करें भजन लिरिक्स
- मैहर की माँ शारदे तेरा भजन करता हूँ भजन लिरिक्स
- तेरे दरबार को नही छोड़ना माता भजन लिरिक्स