दुर्गा माँ भजन ऊँची चढ़ाई लखबीर सिंह लख्खा जी भजन लिरिक्स
तर्ज – लंबी जुदाई
ऊँची चढ़ाई,
श्लोक
है रेहमत तेरी माँ,
पल पल बरसे,
जाए नही खाली,
कभी सवाली दर से।
हुई है सदा ही मेरी मात सहाई,
ऊंची चढ़ाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
सर्दी हो गर्मी चाहे, बारिश का मौसम,
रुकते नही है, आगे बढ़ते कदम,
जय जयकार पुरे रस्ते, देती सुनाई,
द्वार मैया के आया जो चढ़के,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
आते है दूर दूर से नाम दिवाने,
सबके दिलो की इक्छा मैया ही जाने,
आशा की पूरी नही देर लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
भाग सँवर गए माँ की कृपा से,
खुशियो से झोली भरी सब दुःख नाशे,
चरणों की धूलि जो माथे लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
हुई है सदा ही मेरी मात,
सहाई,
ऊंची चढ़ाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊंची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
- बड़े तुम्हारे है उपकार मैया तुमने जो होके दयाल भजन लिरिक्स
- बड़ी मुश्किल से आई तेरे दर आस पूरी माँ कर देना मेरी लिरिक्स
- TOp 50 Best durga mata bhajan lyrics | Durga maa ke TOp 50 Best bhajan lyrics | जय मैया दुर्गा भवानी भजन लिरिक्स
- jai maiya durga bhawani bhajan lyrics
- फूल भी न माँगती हार भी न माँगती भजन लिरिक्स