गणेश भजन उत्सव है ये बप्पा गणपति का साथ देते है ये हर किसी…
गायक – राकेश जी काला।
तर्ज – क्या भरोसा है इस जिन्दगी का।
उत्सव है ये बप्पा गणपति का,
साथ देते है ये हर किसी का,
साथ देते है ये हर किसी का।।
प्रथम पूज्य तुम्ही तो हो देवा,
लाडू मोदक चढ़े तुमको मेवा,
मौका है ये तेरी बंदगी का,
साथ देते है ये हर किसी का,
साथ देते है ये हर किसी का।।
रिद्धि सिद्धि के ये ही है स्वामी,
सभी देवो में सबसे है नामी,
नाम ले लो रे भक्तों इन्ही का,
साथ देते है ये हर किसी का,
साथ देते है ये हर किसी का।।
अब वक्त है किस्मत बना ले,
सोया भाग्य तू अपना जगा ले,
समय आया है ये तो ख़ुशी का,
साथ देते है ये हर किसी का,
साथ देते है ये हर किसी का।।
उत्सव है ये बप्पा गणपति का,
साथ देते है ये हर किसी का,
साथ देते है ये हर किसी का।।
- प्रथम वंदना गणपति आपकी भजन लिरिक्स
- म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ भजन लिरिक्स
- गजमुख धारी जिसने तेरा सच्चे मन से जाप किया लिरिक्स
- रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति भजन लिरिक्स