Punjabi songs lyrics.
Ishq Tanha Song Lyrics Description From Album- Siddharth Bhavsar
Lyrics Title: Ishq Tanha
Singers: Siddharth Bhavsar
Lyrics: Siddharth Bhavsar
Music: Siddharth Bhavsar
Music Company: Indie Music.
इश्क़ तन्हा Ishq Tanha Song Lyrics In Hindi:
मेरी बातों में
छिपी थी तेरी खामोशियाँ
बीती रातो में
बसी थी मेरी तन्हाईयाँ
तू गलत और मै सही में
हो गए ऐसे जुदा हम
क्या से क्या हो गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकीय नजदीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकीय नजदीकियाँ
वो फासला कह गया
नाज था जिसपर हमें
वो इश्क़ अब ना रहा
ढूंढते हम दर बदर उसको
तू ना गुजरना उस गली से
दर्द रहता है जहाँ
कोई रोक ना ले बेवजह तुमको
हाय मेरे हिस्से में खलिश है
तेरे हिस्से ग़म बचा है
इश्क़ को क्या मिला है
Do you Think Deserve This
जो इंसान जिंदगी डिज़र्व नही कर सकता
वो आकाश को क्या डिज़र्व करती
पता है जो बीमार होता है ना
वो तो दुनिया से चला जाता है
लेकिन जो उसका ख्याल रखता है
वो उसके साथ भी मरता है
और उसके जाने के बाद भी
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकीय नजदीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकीय नजदीकियाँ
वो फासला कह गया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ishq Tanha: