इन चरणो मे वो जादू है,
पत्थर भी नारी बन जाती है।
कैसे बिठाऊँ प्रभु मेरे,
कमजोर मेरी ये कश्ती है॥
इन चरणोँ मेँ …
आपके चरणोँ से लगकर,
नारी बन गया था एक पत्थर,
गायब हुआ गगन मेँ उड़कर,
मन मेँ बहुत मैँ घबराऊँ।
लकड़ी की नौका मेरी जो खो जाये,
धन्धा मेरा चौपट हो जाये,
परिवार सारा भूखा मर जाये,
कैसे मैँ अपना घर चलाऊँ।
इन चरणोँ को धोऊँगा पहले मेरी यह विनती है॥१॥
इन चरणोँ मेँ …
सुनके बात श्रीराम बोले,
हे केवट हो तुम बड़े भोले,
मन की शंका अपनी मिटालो,
इतनी सी बात से क्योँ घबराये।
धोने लगा जब प्रभु के चरण,
खुशी से भर गया केवट का मन,
धन्य हुआ मेरा जीवन,
आज प्रभु जो घर मेरे आये।
घड़ी ऐसी प्रभु दर्शन की किस्मत से मिलती है॥२॥
इन चरणोँ मेँ …
फिर दौड़के झट नाव लाया,
राम लखन सिया को बिठाया,
पार उनको नदी से लगाया,
तब देने लगे राम किराया।
बोले केवट नहीँ लूँगा उतराई,
माफ करना मुझे हे रघुराई,
मुझे देना भव सागर पार,
मैँने नदी पार जो लगाया।
आपकी कृपा से ही प्रभुजी नाव ‘खेदड़’ की चलती है॥३॥
इन चरणोँ मेँ …
इन चरणो मे वो जादू है,
पत्थर भी नारी बन जाती है।
कैसे बिठाऊँ प्रभु मेरे,
कमजोर मेरी ये कश्ती है॥
इन चरणोँ मेँ …
- बनकर मीरा प्रेम दीवानी रटे तुम्हारा नाम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्रृंगार सिंदूरी छवि बाला की पूरी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्याम तेरे चरणों में अब मेरा ठिकाना है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- आ लौट के आजा मेरे श्याम तुझे ब्रजवाम बुलाती है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे रोम रोम और साँस साँस पर जिसका सदा बसेरा फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम दा दरबार प्यारा लगता फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं हिंदी फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कभी माखन चुरा लिया कभी पर्वत उठा लिया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स