भजन इनके मन में है राम बसे इनको तो किसी की खबर नहीं…
Singer – Devendra Begani
तर्ज – दिल लूटने वाले।
इनके मन में है राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
श्री राम की पूजा करते है,
श्री राम की सेवा करते है,
श्री राम की भक्ति में डूबे,
इन पर तो किसी का असर नहीं,
इनके मन में हैं राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
श्री राम की धुन में रहते है,
श्री राम की बातें करते है,
श्री राम प्रभु के सिवा जग में,
इनको आता कुछ नज़र नहीं,
इनके मन में हैं राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
श्री राम की करके ये भक्ति,
पाई है इसने ये शक्ति,
जब तक ना काम प्रभु का हो,
तब तक तो इनको सबर नहीं,
इनके मन में हैं राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
जहाँ जहाँ जाए राम प्रभु,
वहां वहां पे जाए हनुमाना,
कहे ‘श्याम’ राम का सेवक है,
इनको तो किसी की फिकर नहीं,
इनके मन में हैं राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
इनके मन में है राम बसे,
इनको तो किसी की खबर नहीं।।
- मेरे सतगुरु दीनदयाल काग से हंस बनाते भजन लिरिक्स
- तेरे दर्शना दा लैन दे नज़ारा गुरुजी थोड़ी देर ठहर जा लिरिक्स
- मेरे गुरु का जन्मदिन आया भजन लिरिक्स
- गुरुदेव कृपा बरसा दे गुरु महिमा भजन लिरिक्स
- गुरु नाम का मैं नशा चाहती हूँ गुरु भजन लिरिक्स