Aa Zara Aa Zara Song Lyrics Description From Movies- Chaalbaaz
Lyrics Title: Aa Zara Aa Zara
Movies: Chaalbaaz
Singers: Sunidhi Chauhan
Music: Durga Natraj
आ ज़रा आ ज़रा Aa Zara Aa Zara Song Lyrics In Hindi:
जलने लगा है मेरा तन बदन
बस में नहीं मन की अगन
जलने लगा है मेरा तन बदन
बस में नहीं मन की अगन
बेहकी हवाएं है, बेहकी फ़िज़ाएं है
छायी मस्ती आ ज़रा, आ ज़रा
आ मेरे पास आ
होने लगी है मीठी चुभन
पागल करे हलकी छुअन
होने लगी है मीठी चुभन
पागल करे हलकी छुअन
सीने से आँचल सरकने लगा है
चाहत में ये दिल धड़कने लगा है
मेहेकी हवाएं है, बेहकी फ़िज़ाएं है
छायी मस्ती आ ज़रा, आ ज़रा
आ मेरे पास आ
आ ज़रा, आ ज़रा
आ मेरे पास आ
दीवानापन ये दीवानगी
दोनों तरफ है आग लगी
हाँ दीवानापन ये दीवानगी
दोनों तरफ है आग लगी
तुझमें समां जाऊं, बाहों में आजा
साँसों के रस्ते तू दिल में
जोश-ए-जवानी है
रुत ये सुहानी है मेरे साथिया
आ ज़रा, आ ज़रा
आ मेरे पास आ
हे आ ज़रा, आ ज़रा
आ मेरे पास आ
जलने लगा है मेरा तन बदन
बस में नहीं मन की अगन
जलने लगा है मेरा तन बदन
बस में नहीं मन की अगन
Chaalbaaz Movie Other Song Lyrics :