आ जाओ मेरे साँवरे
मंदिर को छोड़कर
कब से बुला रहा हूँ
घर बार छोड़कर
आ जाओ मेरे सांवरे
मंदिर को छोड़कर।।
फिल्मी तर्ज भजन: मिलती है जिंदगी में।
कहते है तेरे पास है
रहमत का खजाना
थोड़ा सा उठा के
झोली में डाल दे
आ जाओ मेरे सांवरे
मंदिर को छोड़कर।।
हारे का ये सहारा
मेरा श्याम प्यारा है
बिगड़ी मेरी बनाएगा
मेरा श्याम प्यारा है
आ जाओ मेरे सांवरे
मंदिर को छोड़कर।।
फूलो में सज रहे है
मेरे श्याम प्यारे जी
बिगड़ी मेरी बनाएगा
मेरा श्याम प्यारा जी
आ जाओ मेरे सांवरे
मंदिर को छोड़कर।।
आ जाओ मेरे साँवरे
मंदिर को छोड़कर
कब से बुला रहा हूँ
घर बार छोड़कर
आ जाओ मेरे सांवरे
मंदिर को छोड़कर।।
Singer : Joginder Chanchal
- तुम इतनी रहमत करना तेरा नाम जपता रहूं भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- चढ़ते सूरज को दुनिया में सब करते है यहाँ प्रणाम घनश्याम भजन लिरिक्स
- हम तुमको क्या दे सकते है तू सबका दातार भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- श्याम तेरी बंसी बजे धीरे धीरे भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- जब कोई नहीं आता तब आता यही है भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- थाम ले दामन सांवरिये का ये तेरा साथ निभाएगा घनश्याम भजन लिरिक्स
- नरसी की गाड़ी देखो हाँके रे सांवरिया भजन घनश्याम भजन लिरिक्स
- दरबार ये श्याम प्रभु का है यहाँ जो मांगो वो मिलता है घनश्याम भजन लिरिक्स
- मायूस हो के तेरे दरबार आ गया हूँ भजन घनश्याम भजन लिरिक्स