आ गया तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा,
जो मैं खाली लौट गया तो,
जो मैं खाली लौट गया तो,
क्या मैं मुंह दिखलाऊंगा,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा।।
कहते हैं मुझे लोग तू बाबा,
लखदातार कहता है,
सुनता है तू सबकी अर्ज़ी,
जो तेरे दर आता है,
मेरी बात तू रखना बाबा,
मुझपे किरपा कर देना,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा।।
जो मैं खाली लौट गया तो,
दुनिया ताने मारेगी,
लोग हँसेंगे लोग कहेंगे,
क्या तेरी दातारी है,
गर तू बाबा ना देगा तो,
बोल कहाँ मैं जाऊँगा,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा।।
मुझको ये विश्वास है बाबा,
मेरी झोली भर दोगे,
मान रखोगे इस प्रेमी का,
मुझपे कृपा कर दोगे,
लीले चढ़ के बाबा आओ,
मुझको गले लगा लो ना,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा।।
आ गया तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा,
जो मैं खाली लौट गया तो,
जो मैं खाली लौट गया तो,
क्या मैं मुंह दिखलाऊंगा,
आ गयां तेरे दर पे बाबा,
अब ना खाली जाऊँगा।।
- भगत के वश में है भगवान हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- सबसे ऊंची प्रेम सगाई हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी रे
- ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम हम तुमसे मोहोब्बत कर बैठे
- हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जरा इतना बता दे कान्हा कि तेरा रंग काला क्यों हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कैसे जाऊँ सखी मैं पनियां भरन देखो कान्हा खड़े है बिरज की ओर