Bollywood songs lyrics.
Aahista Aahista Song Lyrics Description From Movie- Swades
Lyrics Title: Aahista Aahista
Movie: Swades
Singers: Udit Narayan, Sadhana Sargam
Lyrics: Javed Akhtar
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
आहिस्ता आहिस्ता Aahista Aahista Song Lyrics In Hindi:
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
निदिया तू आ
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
आहिस्ता-आहिस्ता आहिस्ता-आहिस्ता
निदिया तू आ , इन दो नैनो में
हलके से हौले से, कुछ सपने भोले से
निदिया तू लाये, इन दो नैनो में, हो
बहे सोइ-सोइ जैसे सारी हवाये
समा भी है सोया-सोया सा
निदिया रे निदिया रे तू मेरे अँगना रे आ जा रे
इन झुकाती पलको पे छा जा रे
आहिस्ता-आहिस्ता आहिस्ता-आहिस्ता
निदिया तू आ , उं उं उं उं हूँ
मुलायम-मुलायम सी नीली-नीली रात है
थपकाती है इस दिल को यादे कई
यादो के पलने में कोई खोई-कोई बात है
ओ निदिया अब आ के तू मेरी बीती लोरी गा के
मेरी खोई सपने दिखला दे, हाय
यादो का पालना झूला दे
आहिस्ता-आहिस्ता आहिस्ता-आहिस्ता
निदिया तू आ, इन दो नैनो में
आहिस्ता-आहिस्ता आहिस्ता-आहिस्ता
निदिया तू आ , उं उं उं उं हूँ
महकी हवा की रेशमी चादर कहो तो बिछा दू
नील गगन से चाँद को ले के तकिया बना दू
चाँदनी ला के, तुमको ओढा के मैं गुनगुनाऊं गीत कोई
उस पल ही, चुपके से फिर निदिया आ जाए
पलको पे जैसे ठहर जाए, ओ
मीठी-मीठी निदिया आये
आहिस्ता-आहिस्ता आहिस्ता-आहिस्ता
निदिया तू आ , इन दो नैनो में
हलके से हौले से, कुछ सपने भोले से
निदिया तू लए, इन दो नैनो में, हो
बहे सोइ-सोइ जैसे सारी हवाये
समा भी है सोया-सोया सा
निदिया रे निदिया रे तू मेरे अँगना रे आ जा रे
इन झुकाती पलको पे छा जा रे
उं उं उं उं हूँ
Swades Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aahista Aahista: