collection of Bollywood songs lyrics.
Aasma Odh Kar Song Lyrics Description From Movie- 13B
Lyrics Title: Aasma Odh Kar
Movie: 13B
Singers: K.S. Chithra, Shankar Mahadevan
Lyrics: Neelesh Misra
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: T-Series.
आसमा ओढ़ कर Aasma Odh Kar Song Lyrics In Hindi:
आस्मा ओढ़कर आये
हम अपने घर
बादलों में ढका है
ये कमरा मेरा
तुम्हे ख़्वाबों में मिलेंगे
अब्ब तारों से कहा है कि जरा जल पड़े
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
आस्मा ओढ़कर आये
हम अपने घर
बादलों में ढका है
ये कमरा मेरा
तुम्हे ख़्वाबों में मिलेंगे
अब्ब तारों से कहा है कि जरा जल पड़े
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
तेरी मेरी उल्फत जैसे है
शराब पुरानी कोई
मुद्दतों में और भी
इश्क़ हुवा नमकीन
लोगो मेरी दुल्हन हसीं
आज भी है नयी नवेली
तू जो मेरी दोस्त है मेरी सहेली
मुश्किल सही ये सफर
कितना हसीन है मगर
तू जो सन्ग में है
ऐसा लगे नयी नयी
कोई दुनिया है मेरी
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
धीरे से हमारा नाम पुकारो
ख्वाइशों के दरिया में उतारो
तेरी मेरी हसी यादों पे
हम जरा ठहर ले
13B Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aasma Odh Kar: