Bollywood songs lyrics.
Aashiq Mujhe Aashiq Song Lyrics Description From Movie- Aashiq
Lyrics Title: Aashiq Mujhe Aashiq
Movie: Aashiq
Singers: Roop Kumar Rathod, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Sanjeev Darshan
Music Company: Tips.
आशिक़ मुझे आशिक़ Aashiq Mujhe Aashiq Song Lyrics In Hindi:
आशिक़ मुझे आशिक़
तूने बनाया वल्लावल्ला
दिल है तेरा मेरे सीने में
दिल है तेरा मेरे सीने में
ये क्या गज़ब यार है
सजना यही प्यार है
सजना यही प्यार है
तूने ऐसा दर्द दिया है
मुश्किल है बतलाना
तूने कैसा हाल किया है
तूने भी ना जाना
जाना नहीं जाना
नज़रे चुराके वल्लावल्ला
ज़ुल्फो की रंगीन छाऊँ में
मेहबूब की गोरी बाहों में
दिलबर की रफ़्तार है
सजना यही प्यार है
सजना यही प्यार है
ज़हर जुदाई वाला
मुझको जानेमन नहीं पीना
बिन तेरे ना मरना अब तो बिन तेरे ना जीना
जीना नहीं जीना तनहा अकेले वल्लावल्ला
मेह्की मोहब्बत की राहों में
रहूं में दिलकश पनाहों में
दुनिया की दीवार है
सजना यही प्यार है
आशिक़ मुझे आशिक़
तूने बनाया वल्लावल्ला
दिल है तेरा मेरे सीने में
दिल है मेरा तेरे सीने में
ये क्या गज़ब यार है
सजना यही प्यार है
सजना यही प्यार है
Aashiq Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aashiq Mujhe Aashiq: