collection of Punjabi songs lyrics.
Awaara Song Lyrics Description From Album- Badshah
Lyrics Title: Awaara
Singers: Badshah
Lyrics: Badshah
Music: Hiten
Music Company: Badshah.
आवारा Awaara Song Lyrics In Hindi:
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगगम मुँह में
दिल्ली बसती है रूह में
अवारा है हम
खतरे में कम्पटीशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
अवारा है हम
नशे में था नवी उतरि हो टीम कोई
जैसे अर्जुन कोई जैसे भीम कोई
हटर’ऑन की फट गयी एक बार फिर
चली ना इनकी स्कीम कोई
सोशल मीडिया पे चलते है कैंपेन
मेरे खिलाफ खरीदे हुए फैन पेज
मेरे खिलाफ क्लब में खुलती है शैम्पियन
मेरी हार के नाम पे
लेकिन मैंने हार की फोटो पे हार चढ़ाया
पैसे से ज़्यादा मैंने प्यार कमाया
टी*तते के नीचे इनकी जल गयी कैंडल
केस कराया मैंने कर लिया हैंडल
साथ तीन चार यार हर दिन
डिम्सी से जो भरी बार हर दिन
बादशाह है बस एक, कहने को पैदा
होते है यहाँ स्टार हर दिन
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगगम मुँह में
दिल्ली बसती है रूह में
अवारा है हम
खतरे में कम्पटीशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
अवारा है हम
कोई पहने नाइके पहने सूट फ्री में कोई
जी रहे हैं हम जैसे ड्रीम कोई
पैसे करे ब्लो चेहरे करे ग्लो
फेस पे लगी जैसे क्रीम कोई
फेयर एंड लवली नहीं बॉय
अनफेयर एंड अग्ली है ये गेम
बैड बॉय शॉट 2002 में जैसा था
2020 में भी सेम
ट्वेंटी ट्वेंटी खेलूं वन डे में
गेम किया पूरे अन्त में
सबका टाइम आएगा पर ये टाइम मेरा है
तो आके बैठ जाओ सारे मेरे घन्टे पे
फेक फैन पेज से मिले गालियां
सुबह मिलते है फूल और तालियां
पीछे लाल नीली लाइट वाली गाड़ियां
कोल्डप्ले चले गाडी में लूप पर
कोई पूछे तो कह देना मुँह पर
हम रहते है तारों के ऊपर
अवारा है हम
घूमें हम गली गली घूमें
गाली और च्युइंगगम मुँह में
दिल्ली बसती है रूह में
अवारा है हम
खतरे में कम्पटीशन
हर दिन है सेलिब्रेशन
ना कोई डेस्टिनेशन
अवारा है हम
Other Song Lyrics
Official Music Video of Awaara: