Awarapan Banjarapan Song Lyrics Description From Movies- Jism
Lyrics Title: Awarapan Banjarapan
Movies: Jism
Singers: KK
Lyrics: Neelesh Misra, Sayeed Qadri
Music: M.M. Kreem
Music Company: Saregama.
आवारापन बंजारापन Awarapan Banjarapan Song Lyrics In Hindi:
(आवारापन बंजारापन
एक हला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है
कौन भला है सीने में) -2
इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हाला है सिने में
जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआ ना चिंगारी
जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआ ना चिंगारी
हो ना हो उस पर कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हाला है सीने में
(जिस रास्ते पर तप्ता सूरज
सारी रात नही ढलता) -2
इश्क़ की ऐसे रहा गुज़र को
हम ने चुना है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हाला है सिने में
(कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना) -2
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हाला है सिने में
Jism Movie Other Song Lyrics :