आरती संग्रह आरती कीजे श्याम सुन्दर की आरती लिरिक्स
Singer – Ankush Ji Maharaj
आरती कीजे श्याम सुन्दर की,
मदनमोहन श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
कनक सिंहासन राजत जोरि,
विनती करत सुरजन कर जोरि,
प्रनतपाल श्री गिरिवरधर की,
प्रनतपाल श्री गिरिवरधर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
चरणन बिच गंग बस आहि,
जिनको नाम लेत तर जाहि,
मृदुल मधुर श्री राधा बर की,
मृदुल मधुर श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
प्राण तजे नहीं दिखत है जम,
आरती लेत जात सब मम तम,
जन ‘अंकुश’ के प्राणाधर की,
जन ‘अंकुश’ के प्राणाधर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
आरती कीजे श्याम सुन्दर की,
मदनमोहन श्री राधा बर की,
आरती कीजे श्याम सुंदर की।।
- ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता आरती लिरिक्स
- आरती उतार लो सीता रघुवर जी की लिरिक्स
- शिव पंचाक्षर स्तोत्र नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय लिरिक्स
- मात श्री राणीसती जी मेरी कष्ट कर दूर भक्त के री लिरिक्स
- श्री श्याम चालीसा हिंदी लिरिक्स खाटूश्याम चालीसा