आयो मेरो श्याम
हम तो प्यार से रिझाएंगे
हम मिलकर खाटू जाएंगे
आयो मेरो श्याम।।
फिल्मी तर्ज भजन : एक तेरा साथ हमको।
हारे का सहारा वो
है श्याम हमारा वो
वो सबके साथ है
सुंदर सा द्वारा है
देवों में न्यारा है
दीनों का नाथ है
प्रेम से मिलकर
जय जयकार हम लगाएंगे
हम मिलकर खाटू जाएंगे
आयो मेरो श्याम।।
दर इसके जो आता
बिन मांगे वो पाता
ये लखदातार है
बन जाते बिगड़े काम
बोले जो जय श्री श्याम
यह पालनहार है
इस की किरपा से
हम जीवन में सब पाएंगे
हम मिलकर खाटू जाएंगे
आयो मेरो श्याम।।
तुम से ही सांवरिया
मेरी जिंदगानी है
मेरा विश्वास है
हर लेता दुख सारे
और देता सुख सारे
तू हर पल पास है
नाचे हम सारे
बाबा तुझको भी नचाएंगे
हम मिलकर खाटू जाएंगे
आयो मेरो श्याम।।
आयो मेरो श्याम
हम तो प्यार से रिझाएंगे
हम मिलकर खाटू जाएंगे
आयो मेरो श्याम।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- बेगा घरा आओ बाबा श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- top 10 krishna bhagwan bhajan lyrics
- हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स श्याम भजन लिखा हुआ (lyrics)
- क्यों सताए मुझे क्यों रुलाये मुझे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- हम हार के अपनों से बाबा दर पे आए है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स