collection of Bollywood songs lyrics.
Aayi Re Aayi Re Khushi Song Lyrics Description From Movie- Khushi
Lyrics Title: Aayi Re Aayi Re Khushi
Movie: Khushi
Singers: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Sameer
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
आयी रे आयी रे ख़ुशी Aayi Re Aayi Re Khushi Song Lyrics In Hindi:
उड़ती घटाये है काजल मेरा
महकी हवाये है आँचल मेरा
उड़ती घटाये है काजल मेरा
महकी हवाये है आँचल मेरा
मौसम है मेरी हसी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
लायी रे लाई रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
है मेरे साथी ये गुलभूटे
मैं जो नहीं तो सारे है झूठे
बनके बहरों की पारी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
बनके बहरों की पारी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी……
छम छम छम बरसता सावन
लगे है बड़ा मन भावन
छम छम छम बरसता सावन
लगे है बड़ा मन भावन
मेरा मन कहें यही झूम लूं
बिना पंख के गगन चूम लूँ
नयी मंज़िले है मेरा नया रास्ता
जो पानी मुझे छु ले शरारा बन जाए
जो पानी मुझे छु ले शरारा बन जाए
ज़रा मुझे छु ले सितारा बन जाए
मेरी अदाओं का जादू नया
साँसों के तारों में मेरी सदा
बनके बहरों की परी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
चुनिया हो चुनिया
मुनिया हो मुनिया
तेरे ही कदमो पे
सारी ये दुनिया
कम को चे कम को चे
हम सोचे हम सोचे
ना जाने तुझमें क्या बात है
तू जो हसदे दिन हो जाए
तू जो रो दे तो रात है
मैं तो हूँ बड़ी मस्तानी
जो चाहूं करु मन मानी
मैं तो हूँ बड़ी मस्तानी
जो चाहूं करु मन मानी
कहीं छाँव है कहीं धूप है
मेरा रंग है मेरा रूप है
चारो तरफ है चर्चा मेरे नाम का
ये चूड़ी मेरी खनके
ये पायल मेरी छनके
ये चूड़ी मेरी खनके
ये पायल मेरी छनके
दीवानी ज़रा बनके
चलू मैं तन तन के
थोड़ी शरारत है थोड़ी हया
कोई भी जाने ना मुझपे है क्या
बनके बहरों की परी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
लायी रे लाई रे ख़ुशी
लायी रे लाई रे ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
है मेरे साथी ये गुलभूटे
में जो नहीं तो सरे है झूठे
मौसम है मेरी हँसी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
आयी रे आयी रे ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
ख़ुशी ख़ुशी ख़ुशी
Khushi Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Aayi Re Aayi Re Khushi: