आया शरण ठोकरे जग की खा के
हटूंगा तभी तेरी
हटूंगा तभी तेरी दया द्रष्टि पाके
आया शरण ठोकरे जग की खा के।।
फिल्मी तर्ज भजन : नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी।
तूने बुलाया तो मैं नहीं आया
मेरे मन ने चाहा तो चरणों में आया
बड़ा दुःख पाया हूँ मैं
बड़ा दुःख पाया हूँ मैं तुझको भुला के
आया शरण ठोकरे जग की खा के।।
यदि लाज आती हो पलकें उठा लो
चरण में पड़ा है बालक हिवड़े लगालो
हाथ फिरा दो सिर पे
हाथ फिरा दो सिर पे अपना बना के
आया शरण ठोकरे जग की खा के।।
ये तन तुम्हारा है जैसे नचा लो
चाहे गिरा दो चाहे उठा लो
चाहे प्राण ले लो
चाहे प्राण ले लो गले को दबा के
आया शरण ठोकरे जग की खा के।।
आया शरण ठोकरे जग की खा के
हटूंगा तभी तेरी
हटूंगा तभी तेरी दया द्रष्टि पाके
आया शरण ठोकरे जग की खा के।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- जबसे पार करी मैने चौखट वो तोरण द्वार की भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे भरोसे जीवन मेरा बाबा खाटू वाले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे सांवरे जब भी लूं मैं जनम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा मैं हार गया हूँ मुझको जिताने आजा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्याम आ गया रे मेरा श्याम आ गया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू आते है ज्योत जगा के भजन सुना के तुझे रिझाते है श्याम बाबा भजन लिरिक्स