श्याम बिन आँगन सूना संसार,
दर्श को आये तेरे द्वार,
तेरे द्वार तेरे द्वार,
आन मिलो सरकार,
आज की शाम में,
श्याम बिन आँगन।।
ओ बाबा तेरी शान निराली,
तेरी महिमा है बड़ी न्यारी,
श्याम छवि लागे अति प्यारी,
भक्तों का तू है तारणहार मेरे श्याम,
श्याम बिन आँगन सूना संसार।।
नीले घोड़े पर ये जब आये,
हर ग्यारस दरबार लगाए,
तुझ बिन अब हम रह नहीं पाएं,
दर्शन मिल जाएँ एक बार एक बार,
श्याम बिन आँगन सूना संसार।।
श्याम बाबा तेरी जय हो,
खाटू वाले तेरी जय हो,
मुरली वाले तेरी जय हो,
लखदातार तेरी जय हो,
कृष्णा ये गाये बार बार बार बार,
श्याम बिन आँगन सूना संसार।।
श्याम बिन आँगन सूना संसार,
दर्श को आये तेरे द्वार,
तेरे द्वार तेरे द्वार,
आन मिलो सरकार,
आज की शाम में,
श्याम बिन आँगन।।
- मतबल की दुनिया सारी सच्ची श्याम तुम्हारी यारी
- हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दरबार तुम्हारा श्याम दुनिया से निराला है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम नखरालो है बड़ो मतवारो है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- याद क्यूँ ना आएगी क्यूँ ना मुझे रुलाएगी श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- अपना मुझे बना के चरणों से मुझे लगा के भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिसकी नैया श्याम भरोसे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आएगा आएगा आएगा लीले चढ़ सांवरा आएगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम थारो नाम लागे भक्ता ने प्यारो है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स