हनुमान भजन आज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स
Singer – Rupesh Choudhary
आज शक्ति लगी है लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा,
मेरे प्राणों से बढ़कर है लक्ष्मण,
प्राण उनका बचाना पड़ेगा।।
ओ पवन के ललन तुम ही जाओ,
रघुबंशी की लाज बचाओ,
मेरा लक्ष्मण अगर न बचा तो,
प्यारी सीता गवानी पड़ेगी।
आज शक्ति लगी हैं लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा।।
सुनते ही हनुमत पल में सिधारे,
वैध के संग में घर भी ले आये,
वैध बतलाये संजीवन लाओ,
भोर से पहले लाना पड़ेगा।
आज शक्ति लगी हैं लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा।।
आज शक्ति लगी है लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा,
मेरे प्राणों से बढ़कर है लक्ष्मण,
प्राण उनका बचाना पड़ेगा।।
- जो साई शरण में रहते हैं भजन लिरिक्स
- दर पे आके तेरे साईं बाबा कुछ सुनाने को दिल चाहता है
- श्रध्दा सबूरी मन में रक्खो साई वचन अनमोल लिरिक्स
- साई उदी ये भक्तो क्या कमाल कर गई भजन लिरिक्स
- मेरे साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया लिरिक्स