आज खेलेंगे पत्तों की बाज़ी,
ओ मेरा कान्हा बड़ा है मिज़ाज़ी,
नटवर नागर नंदकिशोर,
नटखट छलिया माखनचोर।।
बादशाह मेरा सांवरिया,
बेगम राधा रानी है,
हम गुलाम है भक्त सभी,
करते सेवा पानी है,
जैसा भी रखना है हमको,
जैसा भी रखना है हमको,
हम तो तेरी रजा में है राजी,
ओ मेरा कान्हा बड़ा है मिज़ाज़ी,
नटवर नागर नंदकिशोर,
नटखट छलिया माखनचोर।।
दहला दशो दिशाए है,
नहला नौनिधि लाए है,
आठ प्रहर प्रभु के कीर्तन,
सात सुरों ने गाए है,
छह ऋतुओं के राजा,
छह ऋतुओं के राजा,
हम तो तेरी रजा में है राजी,
ओ मेरा कान्हा बड़ा है मिज़ाज़ी,
नटवर नागर नंदकिशोर,
नटखट छलिया माखनचोर।।
पांच तत्व की काया है,
चार वेद की माया है,
तीन लोक के स्वामी है,
सुख दुःख जिनकी छाया है,
भक्तो का एक सांवरिया,
भक्तो का एक सांवरिया,
हम तो तेरी रजा में है राजी,
ओ मेरा कान्हा बड़ा है मिज़ाज़ी,
नटवर नागर नंदकिशोर,
नटखट छलिया माखनचोर।।
आज खेलेंगे पत्तों की बाज़ी,
ओ मेरा कान्हा बड़ा है मिज़ाज़ी,
नटवर नागर नंदकिशोर,
नटखट छलिया माखनचोर।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कीर्तन में धूम मचा जइयो मेरे श्याम धणी साँवरिया कृष्ण भजन लिरिक्स
- काली काली अल्को के हम है दीवाने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दर्शन करने आए दर्शन करके जाएंगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे सपनों में आते है खाटू के बाबा श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जबसे मैं श्याम आपकी चौखट पे आ रहा हूँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागणियो मेलो आ गयो जी श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स