आओ कन्हैया
आओ मुरारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।
फिल्मी तर्ज भजन : तुम्ही मेरे मंदिर।
क्या मैं बताऊँ
क्या मैं सुनाऊँ
एक दुःख नहीं जो मैं
मन में छिपाऊँ
घट घट की जानते हो
तुम सब मुरारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।
ना तो डगर हैं
ना कोई घर हैं
फटे हुए कपड़े हैं
तुझे सब खबर हैं
क्या तुम परीक्षा
लेते हमारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।
नैनो में आँसू
उठे ना कदम है
आओ कन्हैया अब तो
होठों पे दम है
जरा आके देखो
दशा तुम हमारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।
आओं कन्हैया
छूटे अब दम है
अगर अब ना आए तो
माँ की कसम है
माँ की कसम सुनके
पहुँचे मुरारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।
आओ कन्हैया
आओ मुरारी
तेरे दर पे आया
सुदामा पुजारी।।