आएगा जाने कब वो दिन
बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे
बाबा मेरी विनती सुनो
जाना ना हाथ छोड़ कर
तुमको ही हम बुलाएँगे।।
फिल्मी तर्ज भजन : जाने कहाँ गए वो दिन।
तरस गई मेरी नज़र
दर्शन को तेरे सांवरे
दीवाना दिल मचल रहा
कहते हैं लोग बावरे
आयेगा जाने कब वो दिन
बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे।।
क्या भेंट दे तुमको सांवरे
देने को ना कुछ भी पास है
तेरे लिए बना लिया
इक आंसुओं का हार है
आयेगा जाने कब वो दिन
बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे।।
कुछ पास में अब हो ना हो
लब पे तेरा नाम आये सदा
सुनकर यही दुनिया कहे
प्रिंस हुआ तेरा बावरा
बाबा सुनो कहे सत्य ये
चरणों में तेरे रहना सदा
ज्योति की अर्ज़ी है अब मान लो
पहुंचे वहां तुम हो जहाँ
रहना वहां तुम हो जहाँ
आयेगा जाने कब वो दिन
बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे।।
आएगा जाने कब वो दिन
बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे
बाबा मेरी विनती सुनो
जाना ना हाथ छोड़ कर
तुमको ही हम बुलाएँगे।।
- बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मैं हूँ बृजबाला तू है ग्वाला रे सांवरिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- क्यों रूठे सबसे मेरे श्याम हमें मंदिर बुलाए ना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- छोरा बनिये का आवे खाटू तेरे करके भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तड़पता है तेरा ये दास संभालो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे बिन श्याम ना जिया जाये भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- थारे भरोसे म्हारी गाड़ी तू जाने थारो काम जाणे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स