दुर्गा माँ भजन आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी भजन लिरिक्स
Singer : Tripti Shakya
तर्ज – भटकता डोले काहे प्राणी।
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी,
आई मै तोरे अंगना माँ भवानी,
पड़ी है संकट में हो,
पड़ी है संकट में ये जिंदगानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
बनालो मुझे दासी अपने घर की,
बनालो मुझे दासी अपने घर की,
यही है मेरी लालसा हो,
यही है मेरी लालसा हो मातारानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
चंदा ऐसा मुखड़ा चम चम चमके,
चंदा ऐसा मुखड़ा चम चम चमके,
मैया तेरी चुनरी हो,
मैया तेरी चुनरी हो लासानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
खड़े सब तेरे आके द्वारे,
खड़े सब तेरे आके द्वारे,
दया हो मेरी मैया हो,
दया हो मेरी मैया हो तू है दानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
यही एक विनती सुन लो मेरी,
यही एक विनती सुन लो मेरी,
दरश मुझे दे दो हो,
दरश मुझे दे दो हो माँ भवानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
देखा है तेरी लीला कंस पापी,
देखा है तेरी लीला कंस पापी,
अमर तेरी मैया हो,
अमर तेरी मैया है कहानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी,
आई मै तोरे अंगना माँ भवानी,
पड़ी है संकट में हो,
पड़ी है संकट में ये जिंदगानी,
आई मैं तोरे अंगना माँ भवानी।।
- माँ के दर्शन पायो नवरात्री भजन लिरिक्स
- जगमग जगमग ज्योति जगे आये नवराते मैया के भजन लिरिक्स
- आये जी आये नवराते आये नवरात्री भजन लिरिक्स
- शेरावाली के दो नैन प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स