अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
क्या यू ही हमें तरसाओगे,
बाबा कब हमें दरश दिखाओगे,
नैना हो गये बावरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुणो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
जब गज ने तुमको पुकारा था,
तूने जल में ग्राह को मारा था,
गज ने तेरा नाम लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुणो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
जब द्रोपदी तुझको टेरी थी,
तूने एक पल ना देरी की,
तू चिर मे आकर समा गया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुणो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
ये दास कन्हैया तेरा है,
मेरा तेरे भरोसे डेरा है,
तूने सबका पूरण काम किया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुणो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुणो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।।
- स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटु धाम है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िन्दगी सवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ कृष्ण भजन लिरिक्स
- जनम लियो कृष्ण कन्हाई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- यशोदा घर देखो लाला भये है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जैसे निभाया अब तक आगे भी निभाना श्याम कृष्ण भजन लिरिक्स
- बस्ते में बांसुरी ले आया सांवरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan hindi fonts me lyrics
- कितना अजीब मोहन किस्मत का लेख मेरा खाटु श्याम भजन