अब तो भव से नाव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
हे बनवारी कृष्ण मुरारी,
विनती सुनलो आज हमारी,
मोर मुकुट पीताम्बर धारी,
हाथ बढाकर भक्तो का,
उद्धार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
दुर्योधन का मान घटाए,
साग विदुर घर जाके खाए,
द्रोपती का तुम चिर बढ़ाए,
दृष्टि दया की हम पर भी,
एक बार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
आ मुरली की तान सुना दो,
मधुबन सारा फिर गूंजा दो,
मेरे मन की प्यास बुझा दो,
मुरली से फिर अमृत की,
बौछार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
अब तो भव से नांव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
अब तो भव से नाव हमारी,
पार करो मेरे श्याम,
पार करो मेरे श्याम।।
- घनश्याम मुरलिया वाले की तस्वीर उतारा करते है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नन्द रानी कन्हैयो जबर भयो री म्हारी मटकी उलट के पलट गयो री
- जीवन है तेरे हवाले मुरलिया वाले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मन हो जा दीवाना रे श्याम जी के चरणों में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएँगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बीते चरणों में ये ज़िंदगानी यही है अरदास सांवरे कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे दरबार मैं आऊंगा मेरा वादा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हम सब पर हे सांवरे है तेरा उपकार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आलूसिंहजी जहाँ होंगे मेरे श्याम वहाँ होंगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मोहन हम तो तरसे तेरे प्यार को भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- गलती का पुतला हूँ श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा बाबा आ रहा है श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स