अब तो बुला लीजिये
सरकार सांवरे
शायद फिर इस जनम में
मुलाकात हो ना हो
अब तो बुला लीजियें।।
फिल्मी तर्ज भजन : लग जा गले।
हारे के तुम हो सांवरे
दरिया सा दिल तेरा
नैया फसी मजधार में
पतवार तू मेरा
फिर ये प्रेम आप से
इतना हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाकात हो ना हो
अब तो बुला लीजियें।।
जिनसे था रिश्ता करीब का
वो दूर हो गए
तुम से था रिश्ता दूर का
तुम पास हो गए
हारा था हर एक मोड़ पर
विश्वास हो ना हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाकात हो ना हो
अब तो बुला लीजियें।।
चरणों से दूर सांवरे
मुझे अब ना कीजिए
चरणों में अर्जी मेरी ये
स्वीकार कीजिए
चहल की हर एक सांस पर
अब नाम तेरा हो
शायद फिर इस जनम में
मुलाकात हो ना हो
अब तो बुला लीजियें।।
अब तो बुला लीजिये
सरकार सांवरे
शायद फिर इस जनम में
मुलाकात हो ना हो
अब तो बुला लीजियें।।