collection of Punjabi songs lyrics.
Ab Kya Jaan Legi Meri Song Lyrics Description From Album- Palaash Muchhal
Lyrics Title: Ab Kya Jaan Legi Meri
Singers: Palaash Muchhal, Amit Mishra
Lyrics: Bipin Das, Alok Jha, Kumaal Vermaa
Music: Palaash Muchhal
Music Company: Pal Music.
अब क्या जान लेगी मेरी Ab Kya Jaan Legi Meri Song Lyrics In Hindi:
मैनू नाचना नही आता
तूने खूब है नचाया
आइवे नखरे दिखा के
मेरा खून भी जलाया
सॅडी सारी पॉकेट मनी
तेरे नाम पे उड़ी है
मेरा निकला दीवाला
तुझे कुछ ना पढ़ी है
लेके तेरा हॅंगओवर
जो ना करना था किया
किए कितने ही लोचे
झूठा पंगा भी तो लिया
करू कुछ भी मगर
तू ना मानती है मेरी
बेबी इतना बता दे
अब क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
कभी माल कभी मूवी
कभी शॉपिंग की डिमॅंड
मैने झेले हैं वो सारे
जीतने तूने किए कांड
मेरा पैसा मेरा नाम
से बस करती है तू प्यार
मेरी जेब खाली करके भी ना
ली तूने डकार
साला कार मेरी फिर भी
तेरा ड्राइवर बना मैं
कभी डिस्क कभी पब कभी लेके गया बार
अब बंद कर धोके की दुकान है जो तेरी
बेबी इतना बता दे
अब क्या जान लेगी मेरी
जान लेगी मेरी
जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
सिल्ली शौक के लिए भी
तूने क्या क्या ना कराया
जैसी मर्ज़ी थी तेरी
वैसा लुक भी बनाया
कभी इतनी नही थी
मेरी आदतें छिछोरी
बस तेरे लिए किया है
डॅडी का माल चोरी
बिक गयी मेरी गद्दी
पूरा कर्ज़ा चढ़ा है
कैसा हाल हुआ मेरा
तेरा दिल ना भरा है
तेरे लिए लूट ली है
मैने मम्मी की तिजोरी
बेबी इतना बता दे
अब क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
क्या जान लेगी मेरी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ab Kya Jaan Legi Meri: