अब आन मिलो मोहन
तन्हाई नहीं जाती
अब और कही ठोकर
प्रभु खाई नही जाती
अब आन मिलों मोहन
तन्हाई नहीं जाती।।
फिल्मी तर्ज भजन : एक प्यार नगमा।
इस मर्ज की कौन बता
मुझे दवा पिलायेगा
वो जादू भरी ऊँगली
बालों में फिरायेगा
जो टिस उठे दिल में
वो दबाई नही जाती
अब और कही ठोकर
प्रभु खाई नही जाती
अब आन मिलों मोहन
तन्हाई नहीं जाती।।
मिलने को व्याकुल हूँ
मिल जाओ मेरे ठाकुर
तेरे दर्शन को कान्हा
मेरे नैना है आतुर
जो याद तेरी आती
वो भुलाई नही जाती
अब और कही ठोकर
प्रभु खाई नही जाती
अब आन मिलों मोहन
तन्हाई नहीं जाती।।
कहे हर्ष ये दर्द प्रभु
अब सहन नही होता
ये बोझ जुदाई का
अब वहन नही होता
जो पीड़ जिया में उठे
वो दिखाई नहीं जाती
अब और कही ठोकर
प्रभु खाई नही जाती
अब आन मिलों मोहन
तन्हाई नहीं जाती।।
अब आन मिलो मोहन
तन्हाई नहीं जाती
अब और कही ठोकर
प्रभु खाई नही जाती
अब आन मिलों मोहन
तन्हाई नहीं जाती।।
- दानी मेरे श्याम जैसा दानी नहीं पाओगे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया श्याम जी भजन लिरिक्स
- रुक जा सांवरे थम जा सांवरे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- श्याम प्रभु का ध्यान लगा ले हर पल हर दिन सुबहो शाम श्याम जी भजन लिरिक्स
- दही खालो मटकिया ने फोड़ो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- कन्हैया कन्हैया तू रहता किधर है भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने है भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- खाटू की गलियां फिर से गुलज़ार हो जाये भजन श्याम जी भजन लिरिक्स