अपने प्रेमी को मेरे बाबा
इतना भी मजबूर ना कर
तेरे होते जगवालो के
आगे झुक जाए ना सर
अपने प्रेमी को मेरें बाबा
इतना भी मजबूर ना कर।।
फिल्मी तर्ज भजन : रो रो कर फरियाद करा हाँ।
चौखट पे जिस दिन से कन्हैया
सिर ये आके झुका दिया
स्वाभिमान से जीना जग में
तुमने हमको सीखा दिया
जहां विश्वास के दीप जगाए
वहां निराशा क्यू करे असर
अपने प्रेमी को मेरें बाबा
इतना भी मजबूर ना कर।।
श्याम श्याम जो कहकर तुमसे
रात दिन ही आस करें
जग वालों को कहते फिरते
श्याम कभी ना निराश करे
फूल खिले जहां श्याम नाम से
वो गुलशन ना जाए बिखर
अपने प्रेमी को मेरें बाबा
इतना भी मजबूर ना कर।।
दानी होकर कैसे कन्हैया
देना सहारा भूल रहे
जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया
वो क्यू फिर मजबूर रहे
दीपक अर्जी तुमसे बाबा
सुध ले लो तुम अब आकर
अपने प्रेमी को मेरें बाबा
इतना भी मजबूर ना कर।।
अपने प्रेमी को मेरे बाबा
इतना भी मजबूर ना कर
तेरे होते जगवालो के
आगे झुक जाए ना सर
अपने प्रेमी को मेरें बाबा
इतना भी मजबूर ना कर।।
- कन्हैया फिर से आ जाओ हमारी बाल टोली में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हारे के सहारे बेटा पुकारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे जर जर हैं पाँव संभालो प्रभु भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- थारे हाथा में ओ बाबा म्हारे मनड़े री डोर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्री श्याम खाटू वाला गल में वैजन्ती माला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाली नहीं लौटा कोई तेरे द्वार से भजन कृष्ण भजन लिरिक्स