दुर्गा माँ भजन अपनी ममता की शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स
तर्ज – दूल्हे का सेहरा।
गायक – आशीष अकेला।
अपनी ममता की शरण में ले लो माँ,
दोहा – फिज़ाओ की हवा कह रही है,
ख़ुशी की मुबारक घड़ी आ गई है,
सजी लाल चुनरी में शारदा मैया,
फलक से जमी पे चली आ रही है।
अपनी ममता की शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
दुःख के तूफा ने सताया है मुझको,
दुःख के तूफा ने सताया है मुझको,
जीवन कश्ती को सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की शरण में ले लो मां,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ।।
रात दिन दर पे खड़े फरियाद करते है,
भूल जग को बस तुम्हे हम याद करते है,
है पड़ा मजधार बेडा पार कर दो माँ,
हूँ दुखो से मैं घिरा उद्धार कर दो माँ,
अपनी शक्ति का नजारा दे दो माँ,
अपनी शक्ति का नजारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की शरण में ले लो मां,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ।।
तेरे चेहरे की चमक सूरज के जैसी है,
मेरे मन में तू बसी मूरत के जैसी है,
रात दिन हम याद करते है छवि तेरी,
शीश पे रख दे दया का हाथ माँ मेरी,
अपना दर्शन हमको प्यारा दे दो माँ,
अपना दर्शन हमको प्यारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की शरण में ले लो मां,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ।।
कोई बोले शारदा कोई कहे काली,
अपने आचक की है माँ झोली भरे खाली,
फैली है मिन्नत की झोली तुम उसे भरदो,
है घिरा ‘आशीष’ दुःख में दूर तुम करदो,
कष्टों से सबको छुटकारा दे दो माँ,
कष्टों से सबको छुटकारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की शरण में ले लो मां,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ।।
अपनी ममता की शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
दुःख के तूफा ने सताया है मुझको,
दुःख के तूफा ने सताया है मुझको,
जीवन कश्ती को सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की शरण में ले लो मां,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना सहारा दे दो माँ।।
- ओ शेरावाली माँ पहाड़ावाली माँ भजन लिरिक्स
- एक बार माँ आ जाओ फिर आ के चली जाना भजन लिरिक्स
- बड़ी वरदानी है मेरी अम्बे माँ भजन लिरिक्स
- Navratri pe mata ke bhajans Lyrics
- Navratri 2021 Date, Significance, Puja Vidhi