Apni To Jaise Taise Song Lyrics Description From Movie- Laawaris
Lyrics Title: Apni To Jaise Taise
Movie: Laawaris
Singers: Kishore Kumar
Lyrics: Anjaan
Music: Kalyanji-Anandji
Music Company: Saregama.
अपनी तो जैसे तैसे Apni To Jaise Taise Song Lyrics In Hindi:
अपनी तो जैसे तैसे
थोड़ी ऐसे या वैसे
अपनी तो जैसे तैसे
थोड़ी ऐसे या वैसे
कट जायेगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे
ना कोई ऊपर नीचे
अपने आगे ना पीछे
ना कोई ऊपर नीचे
रोनेवाला
ना कोई रोनेवाली जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
आप भी मेरी तरह
इंसान की औलाद हैं
आप मुँह मांगी दुआ
हम उनसूनी फर्याद हैं
आ आ आ आ
हम्म हम्म हम्म हम्म
आप भी मेरी तरह इंसान की औलाद हैं
आप मुँह मांगी दुआ हम उनसूनी फर्याद हैं
आप भी मेरी तरह इंसान की औलाद हैं
आप मुँह मांगी दुआ हम उनसूनी फर्याद हैं
वो जिन्हे सारा ज़माना समझे लावारिस यहाँ
आप जैसे ज़ालिमों के ज़ुल्म की इजात हैं
गाली हज़ूर की तो
लगती दुआओं जैसी
गाली हज़ूर की तो
लगती दुआओं जैसी
हम दुआ भी दे तो लगे है गाली
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा हम्म
आपके माथे से छलके जो पसीना भी कहीं
आसमां हिलने लगे और काँप उठे ये ज़मीन
आपका तो ये पसीना खून से भी कीमती
और अपने खून की कीमत यहाँ कुछ भी नहीं
अपना तो खून पानी
जीना मरना बेमानी
अपना तो खून पानी
जीना मरना बेमानी
वक़्त की हर अदा है अपनी देखि भाली
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
हाँ अपनी तो जैसे तैसे
थोड़ी ऐसे या वैसे
अपनी तो जैसे तैसे
थोड़ी ऐसे या वैसे
कट जायेगी
आपका क्या होगा जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
अपने आगे ना पीछे
ना कोई ऊपर नीचे
अपने आगे ना पीछे
ना कोई ऊपर नीचे रोनेवाला
ना कोई रोनेवाली जनाब-ए-आली
आपका क्या होगा
Laawaris Movie Other Song Lyrics :