collection of Punjabi songs lyrics.
Agar Mujhse Mohabbat Hai Song Lyrics Description From Album- Ustad Shafqat Ali Khan
Lyrics Title: Agar Mujhse Mohabbat Hai
Singers: Ustad Shafqat Ali Khan
Lyrics: Raja Mehdi Ali Khan
Music: Madan Mohan
Music Company: Sufiscore.
अगर मुझसे मोहब्बत है Agar Mujhse Mohabbat Hai Song Lyrics In Hindi:
अगर मुझसे मोहब्बत है
मुझे सब अपने ग़म दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर इक आंसू
मुझे मेरी कसम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर इक आंसू
मुझे मेरी कसम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
तुम्हारे ग़म को अपना
ग़म बना लूं तो क़रार आये
तुम्हारे ग़म को अपना
ग़म बना लूं तो क़रार आये
तुम्हारा दर्द सीने में
छुपा लूँ तो क़रार आये
वो हर शेह जो तुम्हें दुख दे
मुझे मेरे सनम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर इक आंसू
मुझे सब अपने ग़म दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
शरीक-ए-ज़िन्दगी को क्यूँ
शरीक-ए-ग़म नहीं करते
शरीक-ए-ज़िन्दगी को क्यूँ
शरीक-ए-ग़म नहीं करते
दुखों को बाँट कर क्यूँ
इन दुखों को कम नहीं करते
तड़प इस दिल की थोड़ी सी
मुझे मेरे सनम दे दो
तड़प इस दिल की थोड़ी सी
मुझे मेरे सनम दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
मुझे सब अपने ग़म दे दो
इन आँखों का हर इक आंसू
मुझे सब अपने ग़म दे दो
अगर मुझसे मोहब्बत है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Agar Mujhse Mohabbat Hai: