Ankhiyon Ke Jharokhon Se Title Track Song Lyrics Description From Movies- Ankhiyon Ke Jharokhon Se
Lyrics Title: Ankhiyon Ke Jharokhon Se Title Track
Movies: Ankhiyon Ke Jharokhon Se
Singers: Hemlata
Lyrics: Ravindra Jain
Music: Ravindra Jain
Music Company: Rajshri.
अखियों के झरोखों से Ankhiyon Ke Jharokhon Se Title Track Song Lyrics In Hindi:
अखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सावरें
अखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सावरें
तुम दूर नज़र आये
बड़ी दूर नज़र आये
बांध करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
बांध करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्ही मुस्काये
मन में तुम्ही मुस्काये
अखियों के झरोखों से
इक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे हाये मुझे
कुछ होने लगा है
इक मन था मेरे पास वो
अब खोने लगा है
पाकर तुझे हाये मुझे
कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
इक तेरे भरोसे पे
सब बैठी हूँ भूल के
युहीं उम्र गुज़र जाये
तेरे साथ ही गुज़र जाये
अखियों के झरोखों से
जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्ही पे
तुम हो जहाँ साजन मेरी
दुनिया है वहीँ पे
जीती हूँ तुम्हें देख के
मरती हूँ तुम्ही पे
तुम हो जहाँ साजन मेरी
दुनिया है वहीँ पे
दिन रात दुआ मांगे
मेरा मन तेरे वास्ते
दिन रात दुआ मांगे
मेरा मन तेरे वास्ते
कभी अपनी उमीदों का
कोई फूल ना मुरझाये
अखियों के झरोखों से
मैं जब से तेरे प्यार के
रंगों में रंगी हूँ
जब से हुई सोयी रही
नींदों में जगी हूँ
हमम हमम हमम
मैं जब से तेरे प्यार के
रंगों में रंगी हूँ
जब से हुई सोयी रही
नींदों में जगी हूँ
मेरे प्यार भरे सपनें
कहीं कोई ना छीन ले
मेरे प्यार भरे सपनें
कहीं कोई ना छीन ले
मन सोच के गबराये
येही सोच के गबराये
अखियों के झरोखों से
मैंने देखा जो सावरें
तुम दूर नज़र आये
बड़ी दूर नज़र आये
बांध करके झरोखों को
ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्ही मुस्काये
मन में तुम्ही मुस्काये
हमम हमम हमम हमम
हमम हमम हमम हमम हमम हमम हमम
हमम हमम हमम हमम
हमम हमम हमम हमम हमम हमम हमम
Ankhiyon Ke Jharokhon Se Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ankhiyon Ke Jharokhon Se Title Track: