Ande Se Aayi Murgi Song Lyrics Description From Movies- Ek Ladka Ek Ladki
Lyrics Title: Ande Se Aayi Murgi
Movies: Ek Ladka Ek Ladki
Singers: Amit Kumar, Sadhana Sargam
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Anand-Milind
Music Company: Gaane Sune Ansune.
अंडे से आयी मुर्गी Ande Se Aayi Murgi Song Lyrics In Hindi:
अंडे से आयी मुर्गी या मुर्गी से आये अंडे
अंडे से आयी मुर्गी या मुर्गी से आये अंडे
दिन पेहेला है मंडे या मंडे से पेहेले संडे
दिन पेहेला है मंडे या मंडे से पेहेले संडे
क्या लेना है इन बातों से
हो ओ ओ ओ क्या लेना है इन बातों से
दिन हो गरम या ठन्डे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
अनहोनी बातें होती रही हैं
पर ये अजूबा कैसा हुआ हैं
अनहोनी बातें होती रही हैं
पर ये अजूबा कैसा हुआ हैं
खिलते रहे ये फूलों से चेहरे
भगवन दे बस यहीं दुआ
हिम्मत हो जो दिल में
हिम्मत हो जो दिल में
जीत ही जीत है फिर वन डे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
तक़दीर तो है एक बंद मुठी
खुलते ही आ गयी मम्मी तुम्हारी
तक़दीर तो है एक बंद मुठी
खुलते ही आ गयी मम्मी तुम्हारी
इक हाथ की हम पाँच उंगलियाँ है
एक ही किस्मत अब है हमारी
आओ चले हम और तुम
आओ चले हम और तुम
मिलाकर कंधे से कंधे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
अंडे से आयी मुर्गी या मुर्गी से आये अंडे
दिन पेहेला है मंडे या मंडे से पेहेले संडे
क्या लेना है इन बातों से
हो हो हो क्या लेना है इन बातों से
दिन हो गरम या ठन्डे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
दब्बू मोटू छोटू, गार्ड के आ गये झंडे
Ek Ladka Ek Ladki Movie Other Song Lyrics :